Kali sadhana for wishes
-
Delivery across RussiaWe will deliver your order by courier throughout India & Abroad by reputed shipping company.
-
Payment onlinePay for your order by credit card, Debit card, UPI, PayTM, GPay.
-
Store in Mumbai- BharatCall: divyayogashop@gmail.com
ईच्छा पूर्ण करने वाली महा काली साधना
दस महाविद्याओ मे भी काली महा विद्या पृथम, महत्व पूर्ण अद्दितीय कही गई है।
क्योकि त्रि-जगत मे महादेवी : महा लक्ष्मी, महा सरस्वती, महा काली
मे सर्व प्रमुख है। तन्त्र शास्त्रो के अनुसार मंत्र काली की साधना से ही जीवन की
समस्त कामनाओ की पूर्ति और मनोवांछित फल की प्राप्ति संभव होती है।
इस कलियुग मे काली साधना के समान अन्य कोई साधना नहीं है, दुर्भाग्यशाली साधक ही
अपने जीवन मैं ऐसी साधना सम्पन्न नहीं कर पाते।
यदि जीवन मे अवसर मिल जाए तो प्रयत्न कर के भी काली साधना सम्पन्न करनी चाहिए । यदि
साधक ऐसा अवसर आने पर चूक जाता है ओर उसके समान कोई और दुर्भाग्यशाली नहीं कहा जा
सकता है ।
इस काली साधना का महत्व दस महाविद्याओ मे प्रमुख और शीघ्र फल दायक होने के कारण सदियों
से असंख्य साधक इस साधना को सम्पन्न करते आए है और उनके जीवन मे यह चाह रहती है कि
अवसर मिलने पर किसी भी प्रकार से काली साधना सम्पन्न की जाये। इस काली साधना के
अनगिनत लाभ है जो साधक इस साधना को करके सब लाभ प्राप्त कर सकता है।
इस काली साधना को सिद्धि करने से व्यक्ति समस्त रोग मुक्त हो कर पूर्ण स्वास्थ, सबल
एवं सक्षम हो जाता है।
यह काली साधना जीवन के समस्त भोगो को दिलाने मे समर्थ है।
साथ ही काली साधना से साधक मृत्यु को जीतकर पूर्ण निर्भय हो जाता है।
शत्रुओ को मान मर्दन करने के लिए, उन पर विजय पाने के लिए, मुकदमे मे सफलता और
पूर्ण सुरक्षा के लिए इस से बढ़ कर और कोई साधना नहीं है ।
इस काली साधना से दस महा विद्याओ मे से पृथम महा विद्या सिद्ध होती है ।
इस काली साधना की सिद्धि से तुरंत आर्थिक लाभ और प्रबल पुरुषार्थ की प्राप्ति होती
है ।
काली साधना विधि :-
शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन से या नवरात्रि के प्रथम दिन स्नान करके शुद्ध वस्त्र
धरण करके आसान पर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके सुद्ध घी का दीपक जलाकर महा काली
यंत्र व चित्रा को स्थापित करके उसकी पंचोपचार पूजन करे । इसके पूर्व गणपती और
सद्गुरुदेव का पूजन करके उनसे साधना की सफलता के लिए प्रार्थना करे। इसके बाद दाहिने
हाथ मे जल लेकर संकल्प करे। मै अमुक तिथि तक 51000 मंत्र का जाप अमुक कार्य के लिए
कर रहा हुं। आप मुझे शक्ति दे जिससे की मे अपनी साधना मे सफलता प्राप्त कर सकु। ऐसा
कह कर हाथ मे लिया हुआ जल जमीन जर छोड देना चाहिए इसके बाद प्रति दिन संकल्प
करने की आवश्यकता नहीं है।
काली साधना मंत्र :-
॥ ॐ किरी किरी ह्रीं ह्रीं हुं हुं दक्षिण कालिके क्रीं क्रीं ह्रीं ह्रीं हुं हुं
स्वाहा ॥
॥ OM KIREE KIREE HIREEG HIREEG HUM HUM DAKSHIN KAALIKE HREENG HREENG HUM HUM
SWAAHAA ॥
इस काली साधना को आप ३६ दिन मे भी सम्पन्न करे । साधना सुरू
करने से पूर्व आप अपने गुरुजी या किसी अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन अवस्य ले ।
जिससे आप की साधना ठीक प्रकार से सम्पन्न हो सके ।
काली साधना सामग्रीः-
सिद्ध काली माला, सिद्ध काली यन्त्र, सिद्ध काली आसन, काली गुटिका
See puja/sadhana rules and regulation
See- about Diksha
See- Mantra jaap rules
Who can perform/get sadhana/Puja/Diksha | Male above 18 years, Female above 18 years |
Wear clothing | White, Black |
Puja-Sadhna Direction | North |
Tithi Muhurth | Shukl Paksha Navami |
Descriptions | Kali sadhna samagri:- siddha kali yantra, siddha kali mala, siddha gutika, siddha black asan, holly threads |
Havan/Ahuti | 5100 kali havan |
Mantra Chanting | 51000 kali mantra chanting |
Puja time muhurth | After 4am |
Puja/Sadhana Muhurth | Guru Pushya Nakshatra, Ravi Pushya Nakshatra |