April 12, 2014

हनुमान जयंती २०१४

Hanuman Jayanti 2014

Hanuman jayanti (हनुमान जयंती) is celebrated being a birthday of the bhagawan Hanuman allover world. He's a monkey deity and essential character in the epic Ramayana. Hanuman Jayanti falls on Full moon day of the chaitra month. Generally it falls in March / April months. This year, Hanuman Jayanti is on Tuesday, 15th April 2014.

Bhagawan Hanuman devotees observe fast during this day. People gather in a large number at temples (mandir) and perform event rituals.

Hanuman mantra

 ॐ हं हनुमंतये नम: मंत्र का जप करें।

हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् का रुद्राक्ष की माला से जप करें।

संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।

राम-राम नाम मंत्र का 108 बार जप करें।

हनुमान को नारियल, धूप, दीप, सिंदूर अर्पित‍ करें।

हनुमान अष्टमी के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

राम रक्षा स्त्रोत, बजरंगबाण, हनुमान अष्टक, हनुमान सहस्र नामावली, हनुमान चालिसा का पाठ करें।

हनुमान आरती, हनुमत स्तवन, राम वन्दना, राम स्तुति,  का पाठ करें।

‍परिवार सहित मंदिर में जाकर मंगलकारी सुंदरकांड पाठ करें।

हनुमान को चमेली का तेल, सिंदूर का चोला चढ़ाएं।

गुड-चने और आटे से निर्मित प्रसाद वितरित करें।